New Smartphone: एलॉन मस्क खत्म करना चाहते हैं आईफोन का मार्केट? बनाएंगे अपना ब्रांड! जानें डिटेल्स

 
New Smartphone: एलॉन मस्क खत्म करना चाहते हैं आईफोन का मार्केट? बनाएंगे अपना ब्रांड! जानें डिटेल्स

New Smartphone: मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आए हैं. लोग एप्पल, वनप्लस, सैमसंग, रियलमी और रेडमी के लिए दीवाने हो चुके हैं. मगर दुनिया के मशहूर बिजनेस टायकून एलोन मस्क ने इन सभी का बिजनेस खत्म करने की एक योजना बनाई है. खबर है कि एलोन मस्क अपने ब्राड के New Smartphone उतारने की तरकीब बनाई है. इसके बारे में उन्होंने जानकारी भी दी है. चलिए बताते हैं इसको लेकर एलोन मस्क ने क्या जानकारी दी है?

एलोन मस्क मार्केट में लाएंगे अपने New Smartphone?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, New Smartphone को लेकर ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने 26 नवंबर को कहा था कि अगर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को ऐप स्टोर से हटाया जाता है तो वो Apple और Android डिवाइस के साथ कॉम्पटीशन करने के लिए नया स्मार्टफोन तैयार किया जाएगा. ऐसा काम तब शुरू होगा जब मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उतारे जाएंगे. एक यूजर ने ट्वीट के जरिए कहा था कि अगर ऐप्पल और गूगल ने अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को बैन किया है तो एलोन मस्क को अपना स्मार्टफोन उतारना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
New Smartphone: एलॉन मस्क खत्म करना चाहते हैं आईफोन का मार्केट? बनाएंगे अपना ब्रांड! जानें डिटेल्स
New Smartphone

इसके जवाब में एलोन मस्क कहते हैं, 'मैं निश्चित तौर पर उम्मीद करता हूं कि यह उस हद तक नहीं जाएगा लेकिन हां, अगर कोई दूसरा विकल्प नहीं है तो मैं एक नया स्मार्टफोन जरूर बनाऊंगा.' एलोन ने पोस्ट के जरिए कई यूजर्स के विचारों पर अपनी बातें कही. इसी बीच ट्विटर के सीईओ ने शुक्रवार को बताया कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अगले हफ्ते शुक्रवार को टम्परेरी वेरिफिकेशन सेवा को शुरू कर देगा.

इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: देश के इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, जानिए दिल्ली, UP और बिहार का हाल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story