Nio Phone: Xiaomi को पटकनी देने आ रहा एक नया स्मार्टफोन, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज, जानें डिटेल्स

 
Nio Phone

Nio Phone: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नियो (Nio) अपना एक नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को 21 सितंबर 2023 को चीनी मार्केट में उतारेगी. वहीं माना जा रहा है कि ये नया फोन 100 वॉट के फॉस्च चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जिसकी मदद से ये फोन मिनटों में फुल चार्ज होने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं इसमें कंपनी बेहतरीन कैमरा सेटअप भी प्रदान कराएगी.

Nio Phone Specifications

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस आगामी स्मार्टफोन में कंपनी एक 6.7-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराएगी. ये डिस्प्ले करीब 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा. इतना ही नहीं ये नया फोन वॉयरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इतना ही नहीं ये नया स्मार्टफोन 3.36GHz स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस फोन में LPDDR5x 12जीबी रैम, UFS 4.0 1 टीबी स्टोरेज के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

WhatsApp Group Join Now

Nio Phone Price

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में अभी तक कोई आधाकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 45 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में चीन में लॉन्च कर सकती है. वहीं इसके भारत में भी आने की संभावना जताई जा रही है. बैटरी की बात करें तो कंपनी इस फोन में करीब 6000एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराएगी जो 100 वॉट के फॉस्च चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये नया फोन शाओमी (Xiomi) स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. ऐसे में अगर कोई नया फोन खरीदने का प्लान बना रहा है तो नियो का आने वाला ये नया स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. हालांकि इस फोन के भारत में आने में कुछ समय जरुर लग सकता है.

 

यह भी पढ़ेंVivo T2 Pro 5G ड्यूल कैमरा और दमदार बैटरी के साथ तहलका मचाएगा विवो का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

 

Tags

Share this story