Vivo T2 Pro 5G: ड्यूल कैमरा और दमदार बैटरी के साथ तहलका मचाएगा विवो का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Vivo T2 Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं इसमें दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा. जानकारी के अनुसार ये फोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है. वहीं इसमें एक रिंग शेप एलईडी फ्लैश लाइट भी देखने को मिलेगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी 22 सितंबर 2023 को एक इवेंट में लॉन्च करेगी. वहीं इस इवेंट को कंपनी के आधिकारीक यूट्यूब चैनल भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
Vivo T2 Pro 5G Specifications
आपको बता दें कि Vivo T2 Pro 5G नए स्मार्टफोन में एक कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 120hz का रिफ्रेश रेटा देगा. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी गोल्डन रंग में बाजार में उतारा जाएगा. इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक रिंग शेप एलईडी लाइट भी मिलेगी. ये नया फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.
Vivo T2 Pro 5G Battery
अब इसके बैटरी की बात करें तो विवो अपने इस आगामी स्मार्टफोन में 4600 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी. ये बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा Vivo T2 Pro 5G को कंपनी 8जीबी+256GB स्टोरेज वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा.
Vivo T2 Pro 5G Price
विवो ने फिलहाल अपने इस आगामी फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 25 से 30 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये फोन आईक्यूओओ जेड7 प्रो 5जी (iQOO Z7 Pro 5G) और रियलमी 11 प्रो (Realme 11 Pro) जैसे फोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
यह भी पढ़ें: Oneplus Pad Go नए डिजाइन और लाजवाब फीचर्स के साथ धूम मचएगा नया वनप्सल टैबलेट, जानें डिटेल्स