Noise Cancellation Earbuds: लूट मच गई! महंगा ईयरबड्स मात्र 999 रूपए में खरीदें! जानें क्या है डील

 
Noise Cancellation Earbuds: लूट मच गई! महंगा ईयरबड्स मात्र 999 रूपए में खरीदें! जानें क्या है डील

Noise Cancellation Earbuds: बाजार में ऐसे तमाम ईयरबड्स मौजूद हैं जो आवाज देते हैं लेकिन नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर उनमें नहीं दिए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ईयरबड्स के बारे में बताएंगे जो नॉइस कैंसिलेशन के लिए परफेक्ट है. भारत में pTron Basspods P481 ईयरबड्स आ गया है जो किफायती दाम में मिल रहा है.

ईयरड़्स एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेश (ENC) और हाई रेजूलेशन ऑडियो कैपेबलिटी के साथ आते हैं. कंपनी इन पर एक साल की वारंटी ऑफर कर रही है. ये ईयरबड्स ENC को सपोर्ट करते हैं. कंपनी का दावा कि ये 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. इसका चार्जिंग केस 400mAh बैटरी के साथ आता है जबकि ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी मिलती है. आइये जानते हैं इसकी कीमत.

WhatsApp Group Join Now

Noise Cancellation Earbuds की क्या है कीमत

ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर pTron Basspods P481 TWS ईयरबड्स मात्र 999 रूपए में मिल रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 3199 रूपए है लेकिन इस पर 68 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी इन ईयरबड्स पर एक साल की वारंटी दी रही है. pTron Basspods P481 वॉटर और स्वैट प्रोटेक्शम के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है. इन TWS ईयरबड्स का वजन 3.4 ग्राम है और ये लाइटवेट चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जिसका वजन 29.4 ग्राम है.

Noise Cancellation Earbuds: लूट मच गई! महंगा ईयरबड्स मात्र 999 रूपए में खरीदें! जानें क्या है डील
pTron

कैसा है इसका पावर बैकअप

इसका चार्जिंग केस 400mAh के साथ आता, जबकि ईयरबड्स 40mAh की बैटरी के साथ आते हैं. यह TWS ईयरबड्स एक बार चार्ज होने पर 60 घंटे तक चल सकते हैं और इन्हें फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है.चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है.

ईयरबड्स का नॉइस कैंसिलेशन फीचर कैसा है?

डिवाइस एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेश (ENC) और हाई रेजूलेशन ऑडियो कैपेबलिटी के साथ आता है. इसके अलावा, pTron की डिवाइस कॉल के लिए एचडी डुअल माइक सेटअप प्रदान करती है. PTron के इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 है और इसकी रेंज 10 मीटर है. इसमें उनके पास 50ms लो लेटेंसी होने का दावा किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Zero Ultra: इसने तो सबकी बैंड बजा दी! 200MP कैमरे के साथ लांच होगा ये 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story