Vivo V29: मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा विवो का नया स्मार्टफोन, जल्द मारेगा एंट्री, जानें डिटेल्स

 
Vivo V29 Pro

Vivo V29: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार विवो 4 अक्टूबर 2023 को अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo V29 को लॉन्च करने वाली है. इस फोन में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे. वहीं इसमें एक दमदार बैटरी भी दी जाएगी जो फोन को मिनटों में फुल चार्ज करने में सक्षम होगी. इतना ही नहीं कंपनी इस सीरीज में दो मॉडल शामिल करेगी. इसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro मौजूद होंगे.

Vivo V29 Camera

आपको बता दें कि Vivo V29 Pro को कंपनी हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक जैसे तीन रंगों में मार्केट में उतारेगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको एक ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश भी देखने को मिल जाएगा. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो विवो इसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराएगा. इसके साथ ही इसमें एक 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मौजूद होगा. वहीं इसमें एक 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा जिसकी मदद से आप बेहतरीन सेल्फी भी ले सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Vivo V29 Storage

विवो इस फोन को 8 या 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इसमें अतिरिक्त वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया जाएगा जिसकी मदद से इसमें आप 8जीबी तक रैम को और बढ़ा सकते हैं. वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो Vivo V29 Pro में आपको 4,600mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी के अनुसार ये बैटरी महज 18 मिनट में 50 फीसदी और 50 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus Tablet एप्पल की बत्ती गुल करने आ रहा वनप्लस का सबसे सस्ता टैबलेट, फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे आप

Tags

Share this story