7 दिन की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच

 
7 दिन की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच

टेक कंपनी Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Evolve 2 को लॉन्च कर दिया है ये स्मार्टवॉच फुली फीचर लोडेड है इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन- क्लाउड ग्रे, चारकोल ब्लैक और रोज पिंक में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 3,999 रूपये रखी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के शानदार फीचर्स..

फीचर्स

NoiseFit Evolve 2 के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 1.2-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 390×390 ) पिक्सल है. इस स्मार्टवॉच में दो क्राउन बटन्स दिए गए हैं इनका इस्तेमाल वॉच के यूजर इंटरफेस में नेविगेट करने के लिए किया जाता है. NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच हल्के ऐलुमिनियम बॉडी फिनिश और 3-ऐक्सिस एक्सेलेरोमीटर से लैस है. वॉच का डायल साइज 42mm है.

WhatsApp Group Join Now

Noise की इस स्मार्टवॉच में SpO2 सेंटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इस स्मार्टवॉच में फिटनेस के लिए साइकलिंग, हाइकिंग और वॉकिंग जैसे 12 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच 50 मीटर तक गहरे पानी में 3ATM वॉटर रेजिस्टेंस देती है.

इस स्मार्टवॉच के बैटरी की बात करें तो इसमें जबरदस्त बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि इसमें मिलने वाली बैटरी 7 दिन का बैकअप ऑफर करती है साथ ही इस स्मार्टवॉच में इंस्टाचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से Noise की ये वॉच 30 मिनट की चार्जिंग में 5 दिन का बैकअप देती है. कंपनी का कहना है कि वॉच को 80 मिनट तक चार्ज करने पर ये 7 दिन का बैकअप देती है.

यह भी पढें: धांसू ऑफर: IPhone 12 Pro पर मिल रही है 42 हजार रुपये की भारी छूट, यहां चल रहा है ऑफर

Tags

Share this story