Nokia 106 (2023): रेड कलर में नोकिया ने पेश किया मजबूत और टिकाऊ फोन, जानें खासियत

 
Nokia 106 (2023): रेड कलर में नोकिया ने पेश किया मजबूत और टिकाऊ फोन, जानें खासियत

Nokia 106 (2023): लोगों का नोकिया फोन पर काफी पुराना विश्वास है. सालों तक चलने वाला ये फोन बहुत अच्छा काम करता है. ये इतना हल्का होता है कि इसे कहीं भी ले जानें में दिक्कत नहीं होती है. नोकिया 106 में म्यूजिक प्लेयर और स्नेक गेम दिया गया है. लो बजट में कॉलिंग के जरिए अपने दोस्तों या परिवारों से जुड़ने रहने के लिए नोकिया फीचर फोन सही ऑप्शन हैं. कंपनी ने Nokia 105 और Nokia 110 के नए वर्जन के साथ Nokia 106 (2023) रग्ड फीचर फोन मार्केट में पेश किया है. अपनी मजबूती और किफायती दामों के साथ लंबी बैटरी ने इन फोन को मार्केट में बरकरार रखा है.

मोबाइल फोन के शुरुआती दौर में फीचर फोन को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और उस दौर में नोकिया ने मार्केट में राज किया था. नोकिया 106 में एक माइक्रोएसडी के जरिए स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है और म्यूजिक लवर्स गाने सुन सकते हैं. नोकिया 110 4G Pro भी जल्द ही पेश किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Nokia 106 (2023) के क्या हैं फीचर्स

स्मार्टफोन के आने पर फीचर फोन का इस्तेमाल कम हो गया, हालांकि अभी भी ग्लोबल मार्केट में इनकी डिमांड है. लंबी पैदल यात्रा या कैंपिंग के दौरान फीचर फोन बहुत काम आने वाला डिवाइस है. इसमें एक MP3 प्लेयर, एक स्नेक गेम और एक फ्लैशलाइट है. इसमें 22 दिनों तक का स्टैंडबाय और 12 घंटे कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है. नोकिया 106 रेड, सियान और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

नोकिया 105 में वायरलेस FM रेडियो, एक टॉर्च और नॉर्मल कॉल मेनू दिया गया है. कंपनी ने अभी तक तीन नए फीचर फोन का खुलासा नहीं किया है. तीनों फीचर फोन में 2G नेटवर्क कैपेसिटी मिलती है. नोकिया 110 का 4G वेरिएंट है जो पहले जारी किया गया था. नेटवर्क कैपेसिटी के अलावा नए नोकिया 110 2G में पहले जैसे फीचर्स हैं.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel Watch 2: दो दिन बाद पेश हो सकती है गूगल की पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Tags

Share this story