Nokia G42 5G: पॉवरफुल प्रोसेसर और 128जीबी स्टोरेज के साथ बेहद धांसू है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Nokia G42 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने हालही में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन Nokia G42 5G में कंपनी ने पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया हुआ है. ये नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसके अलावा ये नया स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Nokia G42 5G Specifications
आपको बता दें कि Nokia G42 में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन में कॉर्निंग ग्लास 3 भी दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 6GB तक की रैम भी दी गई है. हालांकि इसे 5GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं इस फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है.
Nokia G42 5G Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप प्रदान कराया है. इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 20W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Nokia G42 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 12,599 रुपए रखी है. इसके साथ ही इस फोन को आप पर्पल और ग्रे कलर जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. वहीं कंपनी इस फोन की बिक्री 15 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू करने वाली है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 15 Series डॉयनेमिक आईलैंड के साथ लॉन्च हुया नया आईफोन 15, जानें कितनी है कीमत