2K डिस्प्ले के साथ Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया टैबलेट Nokia T20 लॉन्च कर दिया है यह टैबलेट शानदार फीचर से लैस है और Nokia का भारत में यह पहला टैबलेट है. Nokia का यह टैबलेट बङी बैटरी और 2K डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है कंपनी का कहना है कि Nokia T20 टैबलेट को 2 साल तक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 3 साल तक हर महीने सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. भारत में इस टैबलेट का मुकाबला Realme Pad से होगा जो हाल ही में लॉन्च हुआ था.
फीचर्स की बात करें तो Nokia T20 टैबलेट में 10.4-इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलूशन ( 2000×1200 ) पिक्सल है इस टैबलेट में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढा सकते हैं. Nokia T20 टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है. इस एंड्रॉयड टैबलेट में Unisoc T610 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 दिया गया है.
कनेक्टिविटी फीचर के मामले में इस टैबलेट में 4G LTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Nokia T20 टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस टैबलेट में न्वॉइस कैंसिलेशन और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं. Nokia का यह टैबलेट स्टीरियो स्पीकर और OZO प्लेबैक को सपोर्ट करता है.
Nokia के इस टैबलेट के कीमत की बात करें तो Nokia T20 टैबलेट के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 15,499 रूपये है वहीं इसके 4GB रैम और 32GB स्टोरेज Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 16,499 रूपये है और Nokia T20 टैबलेट के 4G वेरिएंट की कीमत 18,499 रूपये है. Nokia T20 टैबलेट रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढें: अपने फोन की अच्छी Battery लाइफ चाहते हैं तो करें ये काम