Nokia T21: पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ नोकिया का स्टाइलिश टैबलेट, जानें फीचर्स

 
Nokia T21: पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ नोकिया का स्टाइलिश टैबलेट, जानें फीचर्स

Nokia T21: बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट नोकिया ने टी 21 नाम से पेश किया है. ये एक बेहतरीन टैबलेट है जो ना सिर्फ देखने में बेहद स्टाइलिश है बल्कि ये काफी फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए तैयार किया गया है.

ये एक बेहतरीन टैबलेट है जो ना सिर्फ देखने में बेहद स्टाइलिश है बल्कि ये काफी फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए तैयार किया गया है. यह एंड्रॉइड 12 के साथ आता है, जिसमें तीन साल के मंथली सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो ओएस अपग्रेड का भी मिलते हैं.

Nokia T21 की क्या है कीमत

ग्राहकों को 4GB/64GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन मिलता है, वहीं वाई-फाई वेरिएंट की बात करें तो ये 17,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि एलटीई + वाई-फाई वेरिएंट 18,999 रुपये में बेचा जाएगा. आगामी 22 जनवरी से रिटेल स्टोर्स, पार्टनर पोर्टल्स और लीडिंग आउटलेट्स के जरिए इन्हें बेचा जाएगा जहां से ग्राहक इन्हें खरीद सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Nokia T21: पावरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ नोकिया का स्टाइलिश टैबलेट, जानें फीचर्स
nokia t21

टैबलेट के क्या हैं फीचर्स

टैबलेट को तैयार करने के लिए एल्युमिनियम और 60% रिसाइकिल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जो ना सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि इससे टैबलेट की कीमत कम रखने में भी मदद मिलेगी. यह एंड्रॉइड 12 के साथ आता है, जिसमें तीन साल के मंथली सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो ओएस अपग्रेड का भी मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें: Metaverse Gloves: वर्चुअल दुनिया में ले जाएंगे ये ग्लव्स! टेक्नोलॉजी ने कर दिखाया कमाल, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story