Nokia X30 5G: नोकिया जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाला है. इस स्मार्टफोन की कुछ ख़ास बातें सामने आईं हैं. HMD Global के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत कोचर ने एक नई जानकारी दी है. जल्द ही Nokia X30 फोन भारत में एंट्री करेगा. यह इको फ्रेंडली फोन है और इसे रिसाइकिल मैटेरियल से बनाया गया है. इसे पिछले साल सितंबर में बर्लिन में हुए IFA 2022 के दौरान लॉन्च किया गया था. इसकी लॉन्च डेट को लेकर उन्होंने जानकारी नहीं दी गई है. सनमीत कोचर ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा.
सनमीत कोचर ने एक न्यूज को कोट करते हुए इस फोन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने उस न्यूज को कोट किया था जिसमें राज्यसभा में पीएम मोदी के पहने जैकेट को लेकर कहा गया. इस न्यूज में कहा गया कि मोदी ने जो जैकेट पहन रखा है उसको रिसाइकल्ड प्लास्टिक बोतल से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि Nokia X30 5G को 100 फीसदी रिसाइकल्ड एल्युमीनियम और 65 फीसदी रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनाया गया है.
Nokia X30 5G कैसे बना इको फ्रेंडली?
फोन रिसाइकल एल्यूमीनियम रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है. HMD ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार Nokia X30 5G फोन 100 फीसदी रिसाइकल एल्यूमीनियम और 65 फीसदी रिसाइकिल प्लास्टिक के साथ बनाया गया है. स्मार्टफोन कंपनियां फोन को बनाने के लिए रिसाइकल्ड मैटेरियल का इस्तेमाल कर रही हैं. इससे कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा रहा है.

कंपनी ने पीएम मोदी के रिसाइकल्ड जैकेट के बहाने अपने प्रोडक्ट को भी प्रोमोट कर लिया. कंपनी इसमें 3 साल का OS अपग्रेड और मंथली सिक्योरिटी अपग्रेड्स भी देने का वादा करती है. इसमें 6.43-इंच की FullHD OLED स्क्रीन दी गई है. इसमें 128GB तक का रैम ऑप्शन दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है.
इसे भी पढ़ें: Oppo को टक्कर देने आया Moto E13 स्मार्टफोन! 6,999 रुपए में दे रहा ये गजब के फीचर्स, देखिए