Nothing Phone 2: फ़ीचर्स के बाद नथिंग के नए फोन की डिजाइन हुई लीक, जानिए डिटेल्स

Nothing Phone 2: नथिंग फोन काफी समय से सुर्खियों में है. इससे पहले नथिंग फोन 1 आया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब नथिंग का नया फोन आने वाला है जिसके फ़ीचर्स लीक हो गए हैं. नथिंग फोन 2 के पहले फ़ीचर्स लीक हुए थे लेकिन अब इसकी डिजाइन लीक हो गई है. बताया जा रहा है इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो सुपर बैकअप देती है. डिटेल्स से पता चला है कि नथिंग फोन 2 इसके पिछले फोन से 0.15 इंच बड़ा होगा. साथ ही नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिल सकता है.
कंपनी इस नए फोन में 6.55 इंच की FHD+ डिस्प्ले दे रही है जिससे फोन में काम करते वक्त आपको दिक्कत नहीं होगी. नथिंग फोन 2 पुराने फोन की तुलना में काफी तेज होगा. कंपनी ने बताया है कि 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट कस्टमर्स को दी जाएगी. जबरदस्त कैमरे क्वालिटी की वजह से लोगों का रुझान इस बार नथिंग के फोन पर ज्यादा दिख रहा है. इसकी स्टाइलिश डिजाइन के कई लोग दीवाने हैं.
Nothing Phone 2 की कैसी होगी डिजाइन
पिछले फोन की तुलना में नया फोन थोड़ा सा डिजाइन में बड़ा बताया गया है. डिजाइन बढ़ने से लुक में भी नथिंग फोन 2 बेहतर दिखेगा. नए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जो शानदार फोटो क्लिक करेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का कैमरा रखा है.
नथिंग फोन 2 की मेमोरी इस बार 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, नथिंग फोन 2 को 19 जुलाई को पेश किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो नथिंग फोन 2 का स्टार्टिंग रेक्ट 39,990 रुपये हो सकता है. कंपनी इस बार नए फोन को दो कलर में पेश करने के मूड में है जिसमे ब्लैक और गोल्ड शामिल है.
इसे भी पढ़ें: Vivo S17 Pro: धुआंधार तरीके से फोन फटाफट हो जाएगा चार्ज, मिल रही 80W फास्ट चार्जिंग, जानें कीमत