Nothing Phone 2: मार्केट में धमाल मचाने Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर वाला नथिंग फोन 2, जानिए खूबी

 
Nothing Phone 2: मार्केट में धमाल मचाने Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर वाला नथिंग फोन 2, जानिए खूबी

Nothing Phone 2: कंपनी ने अपना पहला फोन 1 पिछले साल जुलाई में पेश किया था. Nothing Phone 1 के बाद कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने वाली है. ब्रांड ने Nothing Phone 2 को टीज किया है, जो इस साल की गर्मी में लॉन्च होने वाला है. फोन को फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया गया है और कंपनी ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी इसी दौरान अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. नथिंग फोन 2 को भारत में 19 जुलाई 2023 को पेश किया जा सकता है. फोन को दो कलर ऑप्शन ऑप्शन्स ब्लैक और गोल्ड में पेश किया जा सकता है.

नथिंग बहुत जल्द अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लेकर आने वाली है. ये प्रीमियम सेगमेंट का बजट रेंज में फोन हो सकता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिल सकता है, जिसे 8 जीबी रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. नथिंग फोन 2 में 6.67-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले हो सकता है, जो 395ppi पिक्सेल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Nothing Phone 2 की क्या है खासियत

फोन को दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और गोल्ड में हो सकता है. नथिंग फोन 2 को भारत में 19 जुलाई 2023 को पेश किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपये होने की उम्मीद है. नथिंग फोन 2 का बेस वेरिएंट 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है. फोन में वाई-फाई, USB टाइप-सी, A-GPS, NFC, 5G और 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.2 और मोबाइल हॉटस्पॉट जैसी एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स भी होंगे.

इस फोन में 4700mAh की Li-Polymer बैटरी होने की उम्मीद है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकेगी. नथिंग फोन 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा. इसका कैमरा एचडीआर मोड, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश और आईएसओ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ होगा. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel Watch 2: दो दिन बाद पेश हो सकती है गूगल की पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Tags

Share this story