Instagram पर भी आयगा अब 30sec का विज्ञापन

 
Instagram पर भी आयगा अब 30sec का विज्ञापन

Instagram कंपनी ने गुरुवार को कहा है कि वो अपनी विज्ञापन Instagram reels पर लगाएगी जो की 30sec की होगी इस विज्ञापन से किसी यूज़र को फायदा नहीं होगा लेकिन उस कंपनी को फ़ायदा ज़रूर होगा जिस कम्पनी का वो विज्ञापन होगा ।

उनका मुख्य टारगेट इस प्लेटफार्म को भी यूज करके पैसा कमाना है।

अप्रैल से ही बड़ी बड़ी कंपनिया जैसे BMW, Louis Vuitton, Netflix and Uber me अपनी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

Instagram के cheif Justin Osofsky ने कहा है कि reels एक अच्छा जरिया है । लोगो के लिए reels एक मनोरंजन का साधन बन चुका है।

Instagram पर भी आयगा अब 30sec का विज्ञापन
Image credit: pixabay

लोग reels में अच्छी अच्छी विडियो बनाते है , इसलिए reels विज्ञापन के लिए एक अच्छा श्रोत है। और ब्रांड अपनी विज्ञापन के जरिए लाभ उठा सकते है। कंपनिया अपनी विज्ञापन reels में और विडियो में दिखा कर फायदा उठा सकती है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Facebook और Instagram पर मिलेगा Like हाइड करने का ऑप्शन

Tags

Share this story