अब गर्मियों में AC चलेगा आपके साथ, इनस्टॉल करने का झंझट खत्म, तुरंत ऑफर चेक करें और ले आएं घर

 
अब गर्मियों में AC चलेगा आपके साथ, इनस्टॉल करने का झंझट खत्म, तुरंत ऑफर चेक करें और ले आएं घर

गर्मियां शुरु होते ही बाजारों में AC, cooler, fridge जैसे आइटम बिकने शुरु हो जाते हैं. साथ ही इसको खरीदने के लिए लोगों की लाइन तक देखने को मिल जाती हैं. कई लोग गर्मियां शुरु होते ही अपने घर में AC लगवाने कि सोचते हैं. लेकिन मंहगे कीमत और इंस्टालेशन के झंझट से नहीं लगवा पाते हैं. तो अब आपको गर्मी झेलने की कोई जरुरत नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऑफर के बारे में जिससे अब आप अपने साथ ही एसी को लेकर घूम सकते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा है.

मार्केट में ऐसा एसी आ चुका है जिसे अब घर में इंस्टाल कराने की कोई जरुरत नहीं है. इसे बस आप खरीदें और घर में कहीं भी रखकर इस्तेमाल करना शुरु कर दें. अब जानिए इस शानदार ऑफर के बारे में. दरहसल हम आपको दो टॉप ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत आप AC को 1,500 रुपये से कम हर महीने देकर घर ला सकते हैं. आपको बता दें कि यह ऑफर्स Amazon पर मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Blue Star Portable AC:

अब गर्मियों में AC चलेगा आपके साथ, इनस्टॉल करने का झंझट खत्म, तुरंत ऑफर चेक करें और ले आएं घर
Image Credit- Blue Star

Blue Star ने आपको पोर्टेबल एसी का ऑफर दिया है. इस एसी की कीमत करीब 40 हजार रुपए हैं. लेकिन आप इसे मात्र 9,110 रुपये के डिस्काउंट के साथ 29,890 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिससे आप 4,480 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

Philips Dehumidifier

इस कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही ऑफर लोगो को दिया है. जिससे लोग इस एसी की तरफ आकर्षित हो सकें. इस कंपनी के इस एसी की कीमत करीब 34,900 रुपये है. लेकिन ऑफर के तहत आप इसे 8,476 रुपये के डिस्काउंट के साथ 26,423 रुपये में खरीद सकते हैं.

कंपनी का दावा है कि ये एसी 50 डिग्री तक की गर्मी में भी आसानी से ठंडक देगा. साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और हाई डेंसिटी डस्ट फिल्टर भी दिया गया है जो आपकी हेल्थ का भी ख्याल रखता है.  

यह भी देखें: Wall Mounted Water Cooler सिर्फ Split AC की तरह दिखता ही नहीं काम भी करता है ये नायाब वाटर कूलर, डिटेल्स जान हो जाएंगे फिदा

Tags

Share this story