Google Chat में अब यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा, जानें कैसे दूर होगी हर समस्या
Google Chat बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन जो करते हैं वे जानते हैं कि इसके फीचर्स क्या-क्या हैं. गूगल ने स्पेस में संदेशों के लिए गूगल चैट में कंसेशन समरीज का नया फीचर पेश किया है. जिसमें आपको प्रीमियम वर्कस्पेस में स्पेस चैट मिलेगा जिसमें आपको कई सुविधा मिलेगी.
गूगल चैट में आपको बातचीत का सारा सारांश मिल सकेगा. ऐसा अक्सर आपने देखा होगा कि यूजर्स को अपने वर्कस्पेस में लंबी बातचीत रखना मुश्किल होता है. चलिए आपको बताते हैं गूगल ने गूगल चैट के लिए क्या नया सोचा है.
Google Chat में क्या नया फीचर जुड़ेगा?
जब गूगल ने इस समस्या का समाधान करने के लिए चैट का सारांश आपके वर्क स्पेस में स्पेस के अंदर चैट का पूरा सारांश आपको दिखेगा. इन सारांशों को पढ़ने के लिए बस स्पेसेस चैट्स के सारांश पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी. गूगल के नए ब्लॉग पोस्ट पर लिखा गया, 'हम Spaces में संदेशों के लिए गूगल चैट में बातचीत की डिटेल्स देखने का नया फीचर मिलेगा. जिसके बाद जब ये सारांश उपलब्ध होंगे तो ऑटोमेटिकली वे सारांश जनरेट हो जाएंगे और कार्ड दिखेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स बिना पढ़े संदेशों के साथ स्पेस में एंट्री कर सकते हैं. उस कार्ड में स्पेस में चर्चित हुए अलग-अलग विषयों के सारांश की एक लिस्ट भी शामिल हो जाएगी.'
गूगल के ब्लॉग पोस्ट पर यह भी बताया गया कि यह सुविधा उनके लिए Abstractive सारांश मॉडल पेगासस के जरिए सक्षम होगा. यह चैट बातचीत के लिए उपयोगी और संक्षिप्त सारांश सामने आएगा. यह फीचर इस समय में सिर्फ प्रीमियम गूगल वर्कस्पेस बिजनेस ग्राहकों के लिए है. कंपनी ने फीफा शुरू होने की उत्सुकता को उन जूतों में बने आंखों और स्माइली में दिखाया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: Amazon Winter Wear: लूट मच गई! मात्र 70 रुपये से शुरू होते हैं यहां गर्म मोजे, देखें लिस्ट
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट