अब बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं YouTube पर Videos, जानिए ये कमाल की ट्रिक

 
अब बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं YouTube पर Videos, जानिए ये कमाल की ट्रिक

YouTube का इस्तेमाल तो पूरी दुनिया में होता है और YouTube दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा, जिसके पास स्मार्टफोन है और वो YouTube ना चलाता हो. हम सब भी Youtube का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है और इस पर हम पसंद के वीडियोज देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए इंटरनेट होना भी जरूरी है क्योंकि बिना इंटरनेट के हम YouTube वीडियोज नहीं देख सकते हैं.

लेकिन मोबाइल डेटा की लिमिट सीमित होती है और मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है तो वीडियो प्ले नहीं होती है. ऐसे में हमारे मन विचार आता है कि काश हम बिना इंटरनेट के YouTube वीडियो देख पाते. आगे से आपको यह दिक्कत ना हो, इसलिए हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी YouTube पर वीडियो देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आप सोच रहे होंगे कि बिना इंटरनेट के YouTube वीडियो कैसे देख सकते हैं. लेकिन आप बिना इंटरनेट के भी वीडियो देख सकते हैं. YouTube अपने यूजर्स को ऑफलाइन वीडियो देखने की सुविधा भी देता है. YouTube में एक फीचर है जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी वीडियो देख सकते हैं. आइए जानते है कि ये फीचर कैसे काम करता है.

लेटेस्ट ऑटोमोबाइल न्यूज़ के लिए यहाँ क्लिक करें

● इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube ऐप ओपन करना है और फिर सर्च बार में उस वीडियो को सर्च करें, जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

● वीडियो खुलने के बाद आपको वीडियो के नीचें कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जैसे- Like, Dislike, Share, Save और डाउनलोड जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे. आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद, आपको वीडियो क्वालिटी चुनने का ऑप्शन मिलेगा उसमें आप अपनी इच्छा अनुसार वीडियो क्वालिटी चुन सकते हैं. इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, Low Quality 144p, Medium 360p और High 720p और कुछ वीडियो पर Full HD 1080p का ऑप्शन मिलता है.

● क्वालिटी चुनने के बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है फिर आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. अगर आप Wi-Fi से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो क्वालिटी के नीचें Downloaded Over Wi-Fi Only का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप Wi-Fi से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन बता दें कि जब आप वीडियो डाउनलोड कर रहे हो तो उस समय आपके पास इंटरनेट होना चाहिए. एक बार डाउनलोड होने के बाद आप इसे बिना इंटरनेट के देख सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये डाउनलोड कि डाउनलोड की गई वीडियो कहाँ जाता है. तो YouTube ऐप के अंदर Library का एक ऑप्शन है उस पर क्लिक करें. फिर आपको डाउनलोड के अंदर वो वीडियो दिखेगी, जिसे आपने डाउनलोड किया था. इस तरह से आप बिना इंटरनेट के भी अपना पसंदीदा वीडियो कभी भी देख सकते हैं.

यह भी पढें: Whatsapp लाया काम का फीचर! तस्वीर भेजने से पहले अब यूज़र्स कर सकेंगे एडिट

Tags

Share this story