अब नहीं होगी आपकी चैट्स लीक, व्हाट्सएप लाया नया शानदार फीचर, देखें

 
अब नहीं होगी आपकी चैट्स लीक, व्हाट्सएप लाया नया शानदार फीचर, देखें

इस साल की शुरुआत वॉट्सऐप के लिए अच्छी नहीं रही है. नई पॉलिसी के विवादों में आने के बाद कंपनी के कई यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में अब यूजर्स की प्राइवेसी को ज्यादा सिक्योर करने के लिए कंपनी कई कदम उठा रही है.

कंपनी ने चैट बैकअप को सुरक्षित करने की योजना बनाई है. जिसको लेकर कंपनी पासवर्ड का फीचर लाने जा रही है. यह पासवर्ड यूजर्स को ही तैयार करना होगा. जिसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड चैट बैकअप (password-protected chats backup) के नाम से जाना जाएगा. इस फीचर के आने से WhatsApp चैट को लीक होने से रोका जा सकेगा.

सभी यूजर्स के लिए आएगी फीचर

WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. चैट बैकअप को एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी. इस पासवर्ड को यूजर्स अपनी सुविधानुसार बना सकते हैं ताकि वह पासवर्ड उन्हें हमेशा याद रहे. यह पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: क्या आप यूट्यबर हैं, अगर हां तो हो जाइए सावधान… अब देना होगा टैक्स

Tags

Share this story