OnePlus 11R 5G: नए रंग में धूम मचाएगा वनप्लस का ये नया स्मार्टफोन, देखते ही आ जाएगा दिल

 
OnePlus 11R

OnePlus 11R: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने बेहतरीन स्मार्टफोन OnePlus 11R को एक नए रंग के साथ मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इसे लाल रंग (Solar Red) के साथ बाजार में लॉन्च किया है. अभी फिलहाल वनप्लस 11R भारतीय मार्केट में दो रंगों में उपलब्ध था जो है गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक. अब इसके साथ ही लाल रंग में भी ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। 

OnePlus 11R 5G

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1-पावर्ड प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके अलावा इस नए वैरिएंट में सिल्वर रंग का कैमरा बम्प और बैक पैनल पर एक फॉक्स भी दिखाई देगी. इसके साथ ही इसमें बाकी सारी चीजें पहले जैसी ही होने वाली है.

One Plus 11R_5G_Red_the vocal news hindi

OnePlus 11R 5G Specifications

कंपनी का ये स्मार्टफोन 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वैरिएंट, 16जीबी+256जीबी स्टोरेज वैरिएंट और 18जीबी+512जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है. वहीं इसमें कंपनी ने 6.74 इंच का super fluid अमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में भी सक्षम है. वहीं इसका वजन भी महज 204 ग्राम रखा गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 5.3 ब्लूटूथ, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

Main Specifications:

  • Dimensions: 16.34 cm x 7.43 cm x 0.870 cm
  • Screen Type: 120 Hz Super Fluid AMOLED
  • Operating System: OxygenOS based on Android™ 13
  • बैटरी: 5,000 mAh (2S1P 2,500 mAh, non-removable)

स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन: 

  • 8 GB RAM + 128 GB
  • 16 GB RAM + 256 GB
  • 18 GB RAM + 512 GB

OnePlus 11R Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. वहीं इसमें एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जिसकी मदद से आप बेहतरीन सेल्फी लेने में भी सक्षम होंगे. वहीं इसमें कंपनी ने 5000एमएएच की दमदार बैटरी दी हुई है. ये बैटरी 100 वॉट के वॉयर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

कैमरा Specifications:

  • Main कैमरा Megapixels: 50MP
  • Lens Quantity: 6P
  • Ultra-Wide कैमरा Megapixels: 8MP
  • Macro Lens Megapixels: 2MP
  • Front कैमरा Megapixels: 16MP
  • Multi Autofocus (All pixel omni-directional PDAF+LAF+CAF)

 

One Plus 11R_5G_Black_the vocal news hindiOne Plus 11R_5G_Silver_the vocal news hindi

OnePlus 11R 5G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसके 8जीबी रैम वैरिएंट की कीमत करीब 39 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके 16जीबी रैम की कीमत 44 हजार रुपए और 18जीबी रैम की कीमत 45 हजार रुपए तक जाती है। हालांकि कंपनी ने लाल रंग वैरिएंट की कीमत मे कोई बदलाव नहीं किया है। 

कीमत

  • 8 GB RAM + 128 GB की कीमत Rs/- 39,999
  • 16 GB RAM + 256 GB की कीमत Rs/- 44,999
  • 18 GB RAM + 512 GB की कीमत Rs/- 45,999

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A15 6.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

Tags

Share this story