Samsung Galaxy A15: 6.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां
Samsung Galaxy A15: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपना Samsung Galaxy A15 स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है. इस फोन में आपको कई सारे धांसू फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसमें आपको 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज भी दिया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी का ये फोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है.
Samsung Galaxy A15 Specifications
आपको बता दें कि सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा. कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट भी देगा. इसके अलावा ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Samsung Galaxy A15 Camera
कंपनी के इस नए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं इसमें एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक टैलिफोटो कैमरा भी मौजूद होगा. वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है. वहीं बैटरी को देखें तो इसमें आपको 4600 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है जो 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Samsung Galaxy A15 Price
सैमसंग की ओर से फिलहाल इस फोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे 15 हजार रुपए के अंदर मार्केट में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये फोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Redmi 13C 50 मेगापिक्सल के साथ धूम मचाएगा रेडमी का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां