OnePlus Ace 2 Pro: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लोगों के सर चढ़ी इस स्मार्टफोन की दीवानगी, जानें डिटेल्स

OnePlus Ace 2 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro को चाइना में पेश किया था. इस स्मार्टफोन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक महज 3 ही मिनट में बिक गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिलता है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. हालांकि इसे अभी तक भारतीय मार्केट में नहीं लॉन्च किया गया है.
OnePlus Ace 2 Pro Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक वनप्लस स्मार्टफोन की शुरुआती 2,00,000 यूनिट्स को मात्र 3 मिनट्स में ही खरीद लिया गया है. इसके साथ ही इस OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. ये बैटरी 150W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम है.
OnePlus Ace 2 Pro Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइसमी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है. सिक्योरिटी के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें ड्यूल SIM सपोर्ट, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
OnePlus Ace 2 Pro Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 34,572 रुपए रखी है. वहीं इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन यानी करीब 39,183 रुपए रखी है. वहीं इसके 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 46,102 रुपए तय की गई है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस स्मार्टफोन को भारत में नए नाम के साथ उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां