OnePlus Ace 2: 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये शानदार फोन, जानें लॉन्चिंग डेट

 
OnePlus Ace 2: 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये शानदार फोन, जानें लॉन्चिंग डेट

OnePlus Ace 2: एक बढ़िया टच स्क्रीन स्मार्टफोन की खासियत उसके डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट पर निर्भर करती है. वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल और 120Hz का रिफ्रेश रेट है. यह फोन 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा.

इस फोन को OnePlus 11R 5G का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, जो उसी दिन भारत में लॉन्च होने वाला है. इसमें एक कर्व्ड-एज डिस्प्ले है जिसमें एक सेंट्रली पंच होल दिया गया है. इस फोन में 16GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा. स्क्रीन 450ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,450 निट्स तक ब्राइटनेस देती है.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन की क्या है लॉन्चिंग डेट

कंपनी ये स्मार्टफोन 7 फरवरी 2023 को लांच करेगा. यह हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा. यह फोन एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा. वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट से लैस होगा. Ace 2 का डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है.

OnePlus Ace 2: 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये शानदार फोन, जानें लॉन्चिंग डेट
OnePlus Ace 2

इस स्मार्टफोन की कैसी है कैमरा क्वालिटी

इसके रियर में 50MP का पहला कैमरा है, जिसके साथ 8MP या 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: Redmi Smart Band 2: हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन तक मॉनिटर करेगी ये स्मार्टवॉच, जानें खासियत

Tags

Share this story