Oneplus Buds Pro 2: Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले वनप्लस ईयरबड्स की बढ़ी डिमांड, जानें खासियत

 
Oneplus Buds Pro 2: Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले वनप्लस ईयरबड्स की बढ़ी डिमांड, जानें खासियत

Oneplus Buds Pro 2: दिलों में राज करने करने वाला ब्रांड वनप्लस अब ईयरबड्स भी गजब का दे रहा है. क्लासी लुक में इसके बेहतरीन साउंड का कॉम्बो दिया गया है. अगर आप क्लासी लुक और फील के साथ बढ़िया BASS वाला ईयरबड्स चाहते हैं तो आप वनप्लस बड्स प्रो 2 खरीद सकते हैं. वनप्लस बड्स Pro के लॉन्च के ठीक 1 साल बाद कंपनी वनप्लस बड्स प्रो 2 लेकर आई है. इसमें डुअल ड्राइव सिस्टम, ब्लूटूथ 5.3 और एक्सटेंडेड फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज भी उपलब्ध कराई गई है.

ये नए ईयरफोन्स Danish लाउडस्पीकर के साथ कोलेबरेशन में ट्यून किये गए हैं. इसके चार्जिंग केस का साइज भी इसके पुराने मॉडल की तरह ही है. इसके केस के टॉप पर वनप्लस की ब्रांडिंग मिल जाएगी. यह लुक और फील में काफी अच्छे लगते हैं. इसके बैक साइड पर चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दी गई है. वनप्लस बड्स Pro 2 प्रेशर सेंसिटिव कंट्रोल के साथ आते हैं. इसके हर एक स्टेम को अलग-अलग कंट्रोल्स पर सेट किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Oneplus Buds Pro 2 की क्या है कीमत

इसकी कीमत 11999 रुपये है. ये टेक्निकल इंप्रूवमेंट के साथ लाया गया है. ये फ्लैगशिप ट्रू वायरलेस ईयरफोन की श्रेणी में आते हैं और इसकी तुलना सीधे-सीधे एप्पल, सैमसंग और सोनी के ईयरबड्स से की जा सकती है. ये इयरबड्स 2 कलर्स - ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है डिजाइन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं. यह Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

इसकी HeyMelody एप iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है. इसमें नॉइस कैंसिलेशन, गूगल फास्ट पेयर, 54MS लो लेटेंसी और spatial ऑडियो सपोर्ट मिलता है. ये IP55 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं. इसमें प्लेबैक कंट्रोल, ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड, इक्वालाइजर जैसे कई फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं. आप लेफ्ट और राइट ईयरबड के लिए अलग-अलग कंट्रोल स्कीम भी ऑप्ट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Foldable Phone: वनप्लस बहुत जल्द लेकर आ रहा फोल्डेबल फोन, Samsung और Oppo को मिलेगी टक्कर, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story