OnePlus Nord Watch: वनप्लस ने की कीमतों में कटौती, जानें अब कितने में मिल रही है ये वॉच

 
OnePlus Nord Watch: वनप्लस ने की कीमतों में कटौती, जानें अब कितने में मिल रही है ये वॉच

OnePlus Nord Watch: वनप्लस ने पिछले साल भारत में अपनी नॉर्ड सीरीज की पहली और बजट स्मार्टवॉच लॉन्च की थी. इसे OnePlus Nord Watch के नाम से लॉन्च किया गया था और ये 5000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में आती है. बता दें कि कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड वॉच की कीमतों में 500 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है.

OnePlus Nord Watch की कीमत

वनप्लस नॉर्ड वॉच को 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब स्मार्टवॉच को 500 रुपये से कम में करके 4,499 रुपये हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 500 की इंस्टेंट छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, MobiKwik वॉलेट यूजर्स भी 500 रुपये कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
OnePlus Nord Watch: वनप्लस ने की कीमतों में कटौती, जानें अब कितने में मिल रही है ये वॉच

इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं ये फीचर्स

OnePlus के इस वियरेबल में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.78-इंच HD AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इस स्मार्टवॉच के दाईं ओर एक पावर बटन है. वॉच SF32LB555V4O6 चिपसेट द्वारा संचालित है और RTOS पर चलती है.

OnePlus Nord Watch: वनप्लस ने की कीमतों में कटौती, जानें अब कितने में मिल रही है ये वॉच

इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड वॉच में इनबिल्ट जीपीएस सपोर्ट मिलता है. यह 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर के साथ आती है और SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग के साथ-साथ हार्ट रेट और स्ट्रैस मॉनिटरिंग को सपोर्ट करती है. वनप्लस नॉर्ड वॉच 105 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और यह रनिंग और वॉकिंग को अपने आप ट्रैक कर सकती है.

वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही महिलाओं के लिए इसमें मंथली हेल्थ ट्रैकिंग जैसी सुविधा भी हैं. कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज में ये वॉच 30 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम के साथ 10 दिनों की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है.

ये भी पढ़ें: OnePlus Cloud 11 इवेंट में लॉन्च होगा वनप्लस का पहला टेब, जानें कैसे हो सकते हैं फीचर्

Tags

Share this story