OnePlus Tablet: एप्पल की बत्ती गुल करने आ रहा वनप्लस का सबसे सस्ता टैबलेट, फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे आप
OnePlus Tablet: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही मार्केट में अपना एक सस्ता टैबलेट लॉन्च करने वाला है. इस टैबलेट पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. अब इस टैबलेट को 6 अक्टूबर 2023 को बाजार में उतारा जाएगा. भारतीय मार्केट में इस टैबलेट को वनप्लस पैड गो (OnePlus Pad Go) नाम से लॉन्च किया जाएगा. वहीं इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
OnePlus Tablet Pad Go
आपको बता दें कि कंपनी के आगामी टैबलेट वनप्लस पैड गो में 11.35-इंच एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देगा. वहीं इसमें डॉल्बी एटमॉस-संचालित क्वाड स्पीकर भी मौजूद होंगे जो इसमें बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करेंगे. ये नया टैबलेट मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई उपलब्ध कराई जाएगी.
OnePlus Tablet Storage
इसके साथ ही इस आगामी टैबलेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज प्रदान कराई जाएगी. इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा जिसकी मदद से आप इस टैबलेट की स्टोरेज को और भी बढ़ा सकेंगे. इसके अलावा ये टैबलेट ColorOS 13.2-आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
OnePlus Pad Go Battery
अब इसके बैटरी की बात करें तो वनप्लस के इस नए टैबलेट में 4,800mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं ये बैटरी 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इस टैबलेट में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा.
OnePlus Tablet Price
फिलहाल वनप्लस ने अपने इस टैब की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार इस टैबलेट को कंपनी करीब 20 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस टैबलेट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट और अमेजन इंडिया से भी खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Redmi Pad SE 8000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ 8GB मिलती है रैम, जानें रेडमी के इस टैबलेट में क्या है खास