OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत

 
OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत

OnePlus Y1S Pro: वनप्लस के 55 इंच स्मार्ट टीवी Y1S Pro को कंपनी काफी सस्ते दाम में बेच रही है. इस टीवी में 55-इंच का 4K UHD LED बेजेल-लेस डिजाइन मिलता है. इसका डिस्प्ले HDR10+ डीकोडिंग, HDR10 और HLG फॉर्मेट्स सपोर्ट के साथ आता है. इससे फास्ट मूविंग सीन्स में स्मूद और रिएलिस्टिक मोशन देखा जा सकता है, जिससे कि काफी थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस मिलता है. स्टोरेज के तौर पर OnePlus 55 इंच के इस टीवी में यूज़र्स को 2GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. ये टीवी 64-bit Mediatek MT9216 प्रोसेसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है.

OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत
OnePlus TV Y1S Pro

ये टीवी डायनैमिक कलर और कॉन्ट्रास्ट देने का दावा करता है. ऑडियो के तौर पर इस 55-इंच स्मार्ट टीवी में 24 स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और MEMC का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके रिमोट में गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड वॉयस कंट्रोल भी है. यूजर्स इसे वनप्लस Connect ऐप के जरिए कंट्रोल भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत
OnePlus TV Y1S Pro

OnePlus Y1S Pro में कितनी है छूट

वनप्लस के स्मार्ट टीवी को 20% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के बाद ये स्मार्ट टीवी 49,999 रुपये के बजाए सिर्फ 39,999 रुपये में मिल रही है. ग्राहकों को इस पर ICICI बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा अगर आप Red Cable Club से लिंक करते हैं तो 2000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी.

OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत
OnePlus TV Y1S Pro

इस स्मार्ट टीवी में Wi-Fi 802.11 ac, 2.4GHz + 5GHz, Bluetooth 5.0 LE, 3x HDMI, 2x USB, Optical और Ethernet सपोर्ट दिया गया है. इसका डिस्प्ले HDR10+ डीकोडिंग, HDR10 और HLG फॉर्मेट्स सपोर्ट के साथ आता है. इससे फास्ट मूविंग सीन्स में स्मूद और रिएलिस्टिक मोशन देखा जा सकता है, जिससे कि काफी थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Ptron Bassbuds Zen: सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी के साथ आ गया ईयरबड्स, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story