Oneplus V Fold: ट्रेडमार्क साइट पर दिखा वनप्लस का फोल्ड होने वाला फोन, Samsung के Flip फोन को देगा टक्कर, जानें डिटेल्स

 
Oneplus V Fold: ट्रेडमार्क साइट पर दिखा वनप्लस का फोल्ड होने वाला फोन, Samsung के Flip फोन को देगा टक्कर, जानें डिटेल्स

Oneplus V Fold: स्मार्टफोन के ज़माने में हर कोई लेटेस्ट फोन की तरफ रुख कर रहा है. नए फीचर्स और अपडेटेड टेक्नोलॉजी वाला फोन रखने का बहुत ज्यादा ट्रेंड है. हालही में वनप्लस ट्रेडमार्क साइट पर आगामी मॉडल के लिए OnePlus V Fold और OnePlus V Flip लिस्टिंग है.

दावा किया गया है कि इन डिवाइसेज में से एक की इंटरनल टेस्टिंग यूरोप समेत कई क्षेत्रों में शुरू हो गई है. कहा जाता है कि कंपनी होरिजोंटल फोल्डिंग स्मार्टफोन और क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. 7 फरवरी को क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में वनप्लस 11R, वनप्लस 11 5G और वनप्लस Buds Pro 2 TWS ईयरफोन पेश करने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

Oneplus V Fold की कौन सी जानकारी हुई लीक

कंपनी जल्द ही अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी भी कर रही है. फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप में नॉर्मल फोल्डिंग और क्लैमशेल डिवाइस दोनों शामिल हैं. OnePlus ने कथित तौर पर OnePlus V Fold और OnePlus V Flip स्मार्टफोन के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है. फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

Oneplus V Fold: ट्रेडमार्क साइट पर दिखा वनप्लस का फोल्ड होने वाला फोन, Samsung के Flip फोन को देगा टक्कर, जानें डिटेल्स
Oneplus V Fold

आने वाले वनप्लस फोन का मुकाबला सैमसंग, शाओमी मिक्स फोल्ड 2 और मोटोरोला के फोन से हो सकता है. इन डिवाइसेज में से एक की इंटरनल टेस्टिंग यूरोप समेत कई क्षेत्रों में शुरू हो गई है. कहा जाता है कि कंपनी होरिजोंटल फोल्डिंग स्मार्टफोन और क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

इसे भी पढ़ें: Alexa Device: बेडरूम में मत रखना ये डिवाइस! हर एक बात रिकॉर्ड कर लेता है एलेक्सा, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story