Oppo A2 5G: जल्द मार्केट में दस्तक देगा ओप्पो का नया स्मार्टफोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

Oppo A2 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही नया और स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी Oppo A2 Pro 5G और Oppo A2x 5G स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. हालांकि इसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स को PJS110 और PJG110 जैसे मॉडल नंबरों के साथ स्पॉट किया गया है.
Oppo A2 5G Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबित कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च करने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन में 6.72-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ओप्पो का आगामी स्मार्टपोन 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें 8GB रैम के साथ 128GB जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई जा सकती है.
बैटरी की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराएगी. ये बैटरी 44वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oppo के ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगी. डॉयमेंशन की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन की लंबाई 165.6 एमएम, चौड़ाई 76 एमएम और मोटाई 7.9 एमएम हो सकती है. साथ ही इसका वजन करीब 193 ग्राम तक हो सकता है.
कैमरा सेटअप की बा करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी प्रदान कराएगी. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा.
Oppo A2 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ने फिलहाल अपने इस आने वाले फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 15 से 20 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo N53: 8GB रैम के साथ मिलती है 5000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें कीमत