Oppo A38: 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी, जानें क्या होगा नए स्मार्टफोन में खास

 
Oppo A38

Oppo A38: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. दरअसल कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Oppo A38 पर काफी समय से काम कर रही है. अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत से पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमार देखने को मिलेगा. वहीं इसमें 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी.

Oppo A38 Specifications

आपको बता दें कि Oppo A38 नए स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है. इसके अलावा ये फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन को 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतार सकती है. वहीं कंपनी का ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्मट पर काम करेगा.

WhatsApp Group Join Now

Oppo A38 Camera

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा प्रदान कराएगी. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए नए फोन में ड्यूल नेनो सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और वाईफाई 5 उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही इस फोन को IP54 रेटिंग दी गई है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.

Oppo A38 Price

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन ईयूआर 159 यानी करीब 14187 रुपए की कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है. हालांकि इसके भारत में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.

 

यह भी पढ़ेंInfinix Zero 30 5G AMOLED डिस्प्ले के साथ तहलका मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खूबियां

Tags

Share this story