Oppo Find N3: ओप्पो का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन है बेहद धांसू, कमाल के खूबियों से है लैस, जानें कीमत

 
Oppo Find N3

Oppo Find N3: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है. ये फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी आधुनिक फीचर्स से भी लैस है. वहीं इसमें कंपनी ने शानदार कैमरा सेटअप भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस नए स्मार्टफोन Oppo Find N3 में कंपनी ने 16जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज प्रदान कराई है. वहीं इसमें दमदार बैटरी भी दी गई है जो इसे शानदार बैटरी बैकअप प्रदान करता है.

Oppo Find N3 Specifications

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार कंपनी ने Oppo Find N3 को बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट के तौर पर बाजार में उतारा है. वहीं ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं ये ड्यूल सिम पर काम करता है.

इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसके साथ ही इसमें 7.82 इंच 2K LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं इसमें 6.31 इंच का 2K AMOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले प्रदान कराया गया है जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. इसमें आपको 16 जीबी की रैम भी प्रदान कराई गई है जिसे आप 12 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 मेगापिक्सल के Sony LYTIA-T808 प्राइमरी कैमरे के साथ एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 सेंसर प्रदान कराया है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए एक 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा भी प्रदान कराया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी जैसी सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया गया है. बैटरी की बात करें तो ओप्पो ने इसमें 4805mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 67W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Oppo Find N3 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसकी सिंगापुर में कीमत SGD 2399 यानी करीब 1,45,300 रुपए रखी है. वहीं इसे ग्राहक शैम्पेन गोल्ड और क्लासिक ब्लैक जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिया है. हालांकि इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी नहीं दी गई है.

 

यह भी पढ़ेंVivo X100 iPhone 15 को पटकनी देने आ रहा विवो का नया स्मार्टफोन, नए डिजाइन के साथ मिलेगी जबरदस्त बैटरी

 

Tags

Share this story