Realme C51: 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें क्या होगा रियलमी का नया स्मार्टफोन
Realme C51: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द देश में अपना एक नया स्मार्टफोन Realme C51 को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है. इतना ही नहीं इस फोन में आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस फोन में आपको जोरदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही इसकी बुकिंग भी कल से शुरू होने वाली है.
Realme C51 Specifications
आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार ये नया स्मार्टफोन महज 28 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज होने में सक्षम है. वहीं इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 50MP के रुप में प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा तो वहीं दूसरा कैमरा 2MP का होगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की HD प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 90hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगी. बैटरी की बात करें तो Realme C51 में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. कंपनी अपने इस फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में उतारेगी. इसमें 4जीबी रैम और 64GB स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन 12nm ओक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.
Realme C51 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 10500 से 12 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Oppo A38 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी, जानें क्या होगा नए स्मार्टफोन में खास