Oukitel WP21: अक्सर लोग स्मार्टफोन लेने के बाद बैट्री डिस्चार्ज की वजह से काफी परेशान रहते हैं. उन लोगों के लिए Oukitel ने एक जबरदस्त फोन लांच किया है. इसका नाम Oukitel WP21 है. इस स्मार्टफोन की बैट्री 9800mAh की है जो लम्बे समय तक चलती रहेगी.
दमदार बैट्री के साथ इस स्मार्टफोन में और भी कई लेटेस्ट फीचर दिए हुए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे. कंपनी का दावा है कि यह बैट्री 1,150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक देती है.
Oukitel WP21 स्मार्टफोन की क्या होगी कीमत
कंपनी ने इस फोन को 280 डॉलर (लगभग 22,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. कुछ लोगों को रफ-एंड-टफ फोन चलाना पसंद है. कुछ लोग ऐसा फोन चाहते हैं जो गलती से कई बार गिर जाए तो भी बिना रुके चलता रहे. ऐसे यूजर्स के लिए Oukitel ने Oukitel WP21 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को किसी भी कंडीशन में बेझिझक यूज किया जा सकता है.

इस दमदार बैट्री वाले फोन के क्या हैं फीचर्स
ये फोन वाटर रेजिस्टेंस और IP69K डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है. इसे किसी भी कंडीशम में उपयोग किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए रग्ड हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी 120hz का AMOLED पैनल और MediaTek Helio G99 चिपसेट दे रही है. इसमें 64MP Sony IMX 686 प्राइमरी सेंसर, 20MP नाइट विजन कैमरा और 2MP मैक्रो यूनिट है.
डिवाइस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं, हैंडसेट के पीछे एक दूसरा डिस्प्ले दिया गया है, जो नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा व्यूफाइंडर के रूप में काम कर सकता है. आप इसे अलग-अलग वॉच फेस का उपयोग करके घड़ी में भी बदल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Google Pixel 6A: आधे दाम पर खरीदें गूगल का 5G फोन, Flipkart में मिल रहा डिस्काउंट, जानें फीचर्स
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट