15,600mAh की दमदार बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च, पांच दिनों तक लगातार कर सकते हैं बात! जानें कीमत

 
15,600mAh की दमदार बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च, पांच दिनों तक लगातार कर सकते हैं बात! जानें कीमत

यदि आपको भी इस बात की शिकायत है कि आपके स्मार्टफोन में कम पावर की बैटरी है तो आपकी यह शिकायत अब शायद दूर हो जाएगी, क्योंकि Oukitel WP15 5G नाम से एक स्मार्टफोन बाजार में आ गया है जिसमें 15600mAh की बैटरी है और इसकी डिजाइन रग्ड है. Oukitel के अनुसार रग्ड WP15 को 1300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने के लिए रेट किया गया है. Oukitel ने 18W रैपिड चार्ज समाधान प्रदान करके इसका भी ध्यान रखा है जो 15600mAh की विशाल बैटरी को 5 घंटे के भीतर 0 से 100 तक पूरी तरह से चार्ज करने की अनुमति देता है.

इतनी है कीमत

कंपनी इस फोन को खरीदने के इच्छुक यूजर्स के लिए लकी ड्रॉ करा रही है. यह लकी ड्रॉ 23 से 27 अगस्त तक चलेगा। लकी ड्रॉ कैंपेन कंपनी के वर्ल्ड प्रीमियर का हिस्सा है और यह कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है. कीमत की बात करें तो यह फोन वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान 299.99 डॉलर (करीब 22,200 रुपये) के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है.

WhatsApp Group Join Now

Oukitel WP15 5G स्पेसिफिकेशन्स

Oukitel WP15 5G फोन Android 11 पर काम करता है. इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) INCELL IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, 270ppi पिक्सल डेंसिटी और 400 निट्स ब्राइटनेस्ट मौजूद है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 0.3 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है, जो कि यूज़र्स को अन्य डिवास चार्ज करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: WhatsApp के ज़रिये कोविड वैक्सीन स्लॉट करें बुक, जानिए इसका पूरा प्रॉसेस

Tags

Share this story