Paytm Bijlee Days: पेटीएम यूजर्स की हो गई मौज! ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट करने पर फुल Cashback, जानें डिटेल
Paytm Bijlee Days: ऑनलाइन पेमेंट का चलन डिजिटल ज़माने में बहुत तेजी से हो गया है. आज बाजार में ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन तरीके से होते हैं. पेटीएम ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर अपनी अहम भूमिका निभाई है. बिजली बिल पेमेंट को लेकर अब पेटीएम ने कैशबैक ऑफर निकाला है.
पेटीएम पर अभी Bijlee Days ऑफर चल रहा है. इस ऑफर के दौरान ही कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. यूजर्स को इससे बिजली बिल का पेमेंट करने पर शतप्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाएगा. आइये जानते हैं पेटीएम का क्या है कैशबैक ऑफर.
Paytm Bijlee Days का क्या चल रहा है ऑफर
कंपनी Paytm से बिजली बिल पेमेंट करने वाले को 100 परसेंट तक का कैशबैक और एडिशनल रिवॉर्ड्स दे रही है. इसके लिए यूजर को हर महीने 10-15 तारीख के बीच पेमेंट करना होगा. इसके साथ ही 2000 रुपये तक का फायदा कम से कम 50 यूजर्स को दे रही है जो बिजली बिल Paytm ऐप के जरिए बिजली डेज के दौरान करेंगे. इसके अलावा यूजर्स को टॉप शॉपिंग और ट्रैवल ब्रांड से डिस्काउंट वाउचर भी दिया जाएगा.
पहली बार पेटीएम से बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स 'ELECNEW200' ऑफर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहली बार बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स को प्रोमोकोड लगाना होगा जिसमें 200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. यूजर्स बिल को Paytm UPI, Paytm Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: POCO M4 5G Offer: लूट मच गई! पूरे 6000 रूपए की छूट के साथ Flipkart पर खरीदें ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट