Pixel 7a phone: गूगल ने बहुत सस्ते में लॉन्च किया नया पिक्सल 7a स्मार्टफोन, जानें कीमत
Pixel 7a phone: गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए एक इवेंट में गूगल Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है. पिक्सल 7a की डिजाइन पिक्सल 7 और पिक्सल 7 Pro जैसी है. इसमें 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. पिक्सल 7a में नए प्रोसेसर के साथ नया कैमरा और वायरलेस चार्जिंग दी गई है. इसमें 4385mAh की बैटरी है और फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा, हालांकि इस बार गूगल ने इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64MP का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. दूसरा लेंस 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल है. फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है. फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.3 और NFC के अलावा USB Type-C (3.2 Gen 2) का सपोर्ट है.
Pixel 7a phone की क्या है कीमत
पिक्सल 7a के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से आज से शुरू हो गई है. लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. Pixel 7a को चारकोल, स्नो और सी कलर में खरीदा जा सकेगा.
स्मार्टफोन में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है. इसी प्रोसेसर के साथ पिछले साल गूगल ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च किया था. फोन के साथ Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर भी मिलता है. पिक्सल 7a में 8 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 128 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. इस फोन में 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन के रियर में तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ एक चंकी कैमरा मॉड्यूल है.
इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 30 Ultra: 12GB रैम के साथ Oneplus Nord के छक्के छुड़ाने आ गया मोटोरोला का नया 5G फोन, जानें फीचर्स