POCO Smartphone: आने वाला है पोको का धांसू 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
POCO Smartphone: आने वाला है पोको का धांसू 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स, जानें डिटेल्स

POCO Smartphone: इस साल कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. मगर कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिनके फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए. Xiaomiui की नई रिपोर्ट के मुताबिक, POCO FG 5G के मेन स्पेसफिकेशंन सामने आ चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए POCO Smartphone का मॉडल POCO FG 5G है जो Redmi K60 5G का रीब्रांडिंग वर्जन माना जा रहा है. इसके Q1 साल 2023 में डेब्यू होने की उम्मीद जताई जा रही है. IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर 23013RK75C वाला चीनी वेरिएंट नए शियोमी स्मार्टफोन में दिखाए गए हैं.

POCO Smartphone: आने वाला है पोको का धांसू 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स, जानें डिटेल्स

कैसा होगा न्यू POCO Smartphone?

23013PC75I मॉडल नंबर वाले पोको के इस नए स्मार्टफोन का भारतीय वर्जन 23013PC75G मॉडल नंबर के ग्लोबल वर्जन IMEI के डेटाबेस से लीक हुआ है. ये हैंडसेट पहले चीन में Redmi K60 के साथ शुरू हुआ और बाद में ग्लोबल मार्केट्स में दिखा. अब इसके साथ भारत में POCO F5 5G डेब्यू करेगे लेकिन इसके फीचर्स ग्लोबल के जरिए पता लगा लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

नए पोको स्मार्टफोन में कौन से फीचर्स मिलेंगे?

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू POCO Smartphone का मॉडल POCO FG 5G AMOLED डिस्प्ले में आएगा. इसमें 2K रिजॉल्यूएशन 1440X3200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस में रहेगा. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 से संचालित होगा. स्पेक्स Redmi K60 पर जो सुविधाएं प्राप्त हैं वैसी उसमें होने की संभावना जताई जा रही है.

POCO F5/ Redmi K60 के दूसरे फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं. POCO F5/ Redmi K60 के मॉडल्स नंबर से आप इसके फीचर्स समझ सकते हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स के Q1 2023 में लॉन्च हो सकते हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लॉन्च के साथ ही कुछ और भी स्मार्टफोन्स शियोमी लॉन्च कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: 5G Data Plan: एयरटेल में 19 रूपए से शुरू होता है 5जी डेटा प्लान, झटपट जान लें डिटेल्स

Tags

Share this story