फंकी डिज़ाइन और दमदार म्यूजिक प्लेइंग कैपेसिटी वाला Portronics SoundDrum P पोर्टेबल स्पीकर यूजर्स के लिए लाया सबके हटके परफॉमिंग फीचर्स

 
फंकी डिज़ाइन और दमदार म्यूजिक प्लेइंग कैपेसिटी वाला Portronics SoundDrum P पोर्टेबल स्पीकर यूजर्स के लिए लाया सबके हटके परफॉमिंग फीचर्स
Portronics ने पिछले हफ्ते मार्किट में अपना नया पोर्टेबल स्पीकर SoundDrum P पेश किया था. यह कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर यूजर्स को सबसे हटके म्यूजिक एक्सपीरियंस का प्रॉमिस करता है. इस हलके स्पीकर का वेट केवल 740 ग्राम है. इसमें एक स्ट्राप भी दिया गया है जो इसे सिक्योर और स्ट्रांग बनाता है. आप इसे बैकपैक से लेकर वेस्ट बेल्ट कहीं भी लगा सकते है. यह दो कलर ऑप्शंस- ब्लू और ब्लैक में अवेलबल है. इस स्पीकर को Portronics.com, Amazon.in और दूसरे ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 3,499 रुपये तय की गई है. Portronics कंपनी ने इसे प्रीमियम प्लास्टिक, सिलिकॉन और फैब्रिक मटेरियल से तैयार किया है, जिनका डिजाइन सुपर फंकी है. सिलिकॉन इसे ड्यूरेबल और स्ट्रांग बनाता है, वहीं फाइन फैब्रिक इसे शाइनिंग लुक देता है.

Portronics SoundDrum P  फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियर पर दिया गया सिलिकॉन फ्लैप इसके इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स को प्रोटेक्टेड रखता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट, AUX पोर्ट और USB Type-A पोर्ट और एक Micro SD कार्ड स्लॉट है. स्पीकर में एक कंट्रोल पैनल भी दिया गया है, जिसके ज़रिए यूजर इनपुट मोड्स को स्विच करने, म्यूजिक ट्रैक स्किप करने, वॉल्यूम लेवल एडजस्ट करने और फ़ोन कॉल्स को आंसर देने में सक्षम हो सकते हैं. यह फुल रेंज वाला यह स्पीकर एक प्रकार का स्ट्रांग डिजिटल ऑडियो एम्पलिफायर है जो 20W का डीप एंड बास-परफेक्ट ऑडियो देता है. इसमें 4000mAh रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी भी दी गई है जो इसे लम्बे तक चलने में मदद करती है. विशेष बात यह है कि इसे किसी भी कम्पेटिबल USB-C चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है. Portronics का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इस स्पीकर के जरिए 7 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुना जा सकता है. इसके अलावा यह आपके स्मार्टफोन के लिए एमरजेन्सी पावर-बैंक का काम भी करता है.

यह भी पढ़ें :Thomson का 50 इंच वाला ये Smart Tv मिल रहा है इतनी सस्ती कीमत पर, तुरंत जानें स्कीम के बारे में 

Tags

Share this story