फंकी डिज़ाइन और दमदार म्यूजिक प्लेइंग कैपेसिटी वाला Portronics SoundDrum P पोर्टेबल स्पीकर यूजर्स के लिए लाया सबके हटके परफॉमिंग फीचर्स
Apr 19, 2022, 18:27 IST
Portronics ने पिछले हफ्ते मार्किट में अपना नया पोर्टेबल स्पीकर SoundDrum P पेश किया था. यह कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर यूजर्स को सबसे हटके म्यूजिक एक्सपीरियंस का प्रॉमिस करता है. इस हलके स्पीकर का वेट केवल 740 ग्राम है. इसमें एक स्ट्राप भी दिया गया है जो इसे सिक्योर और स्ट्रांग बनाता है. आप इसे बैकपैक से लेकर वेस्ट बेल्ट कहीं भी लगा सकते है. यह दो कलर ऑप्शंस- ब्लू और ब्लैक में अवेलबल है. इस स्पीकर को Portronics.com, Amazon.in और दूसरे ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 3,499 रुपये तय की गई है. Portronics कंपनी ने इसे प्रीमियम प्लास्टिक, सिलिकॉन और फैब्रिक मटेरियल से तैयार किया है, जिनका डिजाइन सुपर फंकी है. सिलिकॉन इसे ड्यूरेबल और स्ट्रांग बनाता है, वहीं फाइन फैब्रिक इसे शाइनिंग लुक देता है.