pTron Basspods P481: सस्ते में मिल रहा ढिंचक साउंड वाला ईयरबड्स! आवाज सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, जानें कीमत

 
pTron Basspods P481: सस्ते में मिल रहा ढिंचक साउंड वाला ईयरबड्स! आवाज सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, जानें कीमत

pTron Basspods P481: म्यूजिक लवर के लिए pTron कंपनी ने एक दमदार वायरलेस ईयरबड्स लांच किया है. ये वायरलेस ईयरबड्स कोई आम ईयरबड्स नहीं है. इसकी आवाज़ में वाकई दम है. इससे निकली हर छनकार हर धुन आपको बहुत क्लियर सुनाई देगी. बाजार में ऐसे बहुत से सस्ते ईयरबड्स मौजूद हैं जो सिर्फ आवाज करते हैं लेकिन साउंड में मधुर धुन नहीं मिलती है.

आजकल एक्स्ट्रा बेस का ज़माना है. जबतक डीजे जैसी आवाज नहीं आती लोगों को लगता है बेकार साउंड है. लोगों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने धांसू ईयरबड्स लांच किये हैं जो लोगों को बहुत पसंद आएंगे. कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया है और यह आसानी से 10m तक रेंज दे सकता है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

pTron Basspods P481 की क्या है कीमत

अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको ये काफी सस्ते में मिल जाएगा. अमेजॉन पर इसे 799 रूपए में लिस्ट किया गया है. जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2699 रूपए है. अमेजॉन पर आपको पूरे 70 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है.

एक बार चार्ज करने पर कितने घंटे का है बैकअप

इस ईयरबड्स में आपको 60 घंटे की प्लेबैक टाइम और ENC जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. ईयरबड्स में आपको कंपनी ENC भी मुहैया करा रही है. कंपनी ने इन ईयरबड्स में 400mAh की बैटरी दी है. यह बैटरी पूरी तरह से 1.5 घंटे में चार्ज हो सकता है और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें Type-C चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है. गेमिंग के लिहाज से ये जबरदस्त ईयरबड्स साबित हो सकते है.

pTron Basspods P481: सस्ते में मिल रहा ढिंचक साउंड वाला ईयरबड्स! आवाज सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, जानें कीमत
Amazon

कानों में काफी आराम से लगते हैं ईयरबड्स

इसे हल्के डिजाइन के साथ बनाया गया है इस वजह से इसका वजन महज 3.4 ग्राम ही है. हल्के ईयरबड्स आप लम्बे समय तक कान में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बड्स में कंपनी ने 10mm के डायनामिक ड्राइवर्स दिए हैं. ईयरबड्स में आपको जबरदस्त बेस मिलने वाला है.

इसमें आपको क्लियर वोकल्स और बेहतरीन ट्रेबल आउटपुट मिल जाता है. इसमें एनवायरनमेंट नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) का भी फीचर दिया है. इसमें कॉलिंग के लिए डुअल HD माइक सेटअप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: भारत में आ गया रियलमी का स्टाइलिश 5G फोन, खरीदने के लिए बेकरार हैं लोग, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story