Realme 10 Pro Plus: भारत में आ गया रियलमी का स्टाइलिश 5G फोन, खरीदने के लिए बेकरार हैं लोग, जानें कीमत

 
Realme 10 Pro Plus: भारत में आ गया रियलमी का स्टाइलिश 5G फोन, खरीदने के लिए बेकरार हैं लोग, जानें कीमत

Realme 10 Pro Plus: एक बार जिसने रियलमी स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू कर दिया फिर उसका किसी अन्य कंपनी के स्मार्टफोन में दिल नहीं लगता है. दरअसल रियलमी के फीचर्स ही कुछ इतने अच्छे होते हैं कि कोई शिकायत नहीं कर सकता है. इस बार रियलमी अपना नया फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो प्लस को भारत में लेकर आया है.

रियलमी का नया फ्लैगशिप और मीडियम-प्राइस रेंज स्मार्टफोन जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. यदि आप लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फ़टाफ़ट इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर नोटिफाई मी पर क्लिक कर दीजिये. इससे आपको सेल खुलने से पहले इंटिमेशन मिल जाएगा. आइये इसके लेटेस्ट फीचर के बारे में जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Realme 10 Pro Plus कब मार्केट में उतारा जाएगा

भारत में लॉन्च होने के बाद 14 दिसंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे सेल के लिए मार्केट में उतारा जाएगा. ये लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली सेल होगी. अभी फ्लिपकार्ट पर नोटिफाई मी का विकल्प दिखा रहा है. इसका मतलब है कि अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक हैं तो नोटिफाई मी पर क्लिक करें. इससे सेल शुरू होने से पहले आपको मैसेज जाएगा कि अब स्टार्ट होने वाली है सेल.

Realme 10 Pro Plus: भारत में आ गया रियलमी का स्टाइलिश 5G फोन, खरीदने के लिए बेकरार हैं लोग, जानें कीमत
Flipkart

इस धांसू स्मार्टफोन के कैसे हैं फीचर?

यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 5जी चिपसेट, 108 एमपी प्रो लाइट कैमरा, हाइपरस्पेस डिजाइन और 5000 एमएएच बैटरी से लैस है. ये स्मार्टफोन बाजार में तीन रंग पेश में किया जाएगा. जिसमें हाइपरस्पेस, नेबुला, ब्लू और डार्क मैटर कलर मौजूद होंगे.

ये ,स्मार्टफोन अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है. 6GB + 128GB वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में उपलब्ध है. 8GB + 128GB का दूसरा वेरिएंट 25,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं 8GB+256GB वाला वेरिएंट 27,999 रुपये में उपलब्ध है.

ICICI Bank से पेमेंट करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट

ग्राहक ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI के साथ 1000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 17 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाती है. इसमें 67W सुपरवूक चार्ज है. स्मार्टफोन में रियलमी यूआई 4.0, एंड्रॉयड 13 और क्वांटम एनिमेशन इंजन 4.0 है.

इसे भी पढ़ें: Redmi 12 Pro Plus: नए 5G फोन से उठा घूंघट! आने वाला है धमाल मचाने 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story