रक्षाबंधन विशेष: गोरखपुर की 2 छात्राओं ने कर दिया कमाल, बनाई ऐसी राखी जो कई खतरों से भाइयों की करेगी सुरक्षा, देखें पूरी डिटेल
Smart Rakhi: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) बहन और भाइयों त्यौहार कहा जाता है. इस दिन बहन भाई की रक्षा के लिए राखी (Rakhi) भाई की कलाई पर बांधती है. लेकिन अब जमाना तकनीक का आ गया है. इसलिए इसे गोरखपुर आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज की दो छात्राओं ने तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए ऐसी राखी बनाई है जो भाइयों की तकनीक के द्वारा रक्षा करेगी. आइए इस अनोखी राखी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
आपको बता दें गोरखपुर के इंस्ट्यूट आफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा इंजीनियरिंग कालेज की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा -- पूजा और विजया रानी ने मिलकर एक स्मार्ट राखी तैयार की है. पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी में कोई अप्रिय घटना होने पर राखी में एक बटन दबाने पर परिजनों पर मैसेज और कॉल भेजा जा सकता है. इसे डबल क्लिक करना होगा. यह डिवाइस एक्सीडेंट होने पर संदेश भेजने के साथ ब्लड ग्रुप और दवाओं के बारे में भी जानकारियां साझा करने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इससे डाक्टर द्वारा त्वरित इलाज भी किया जा सकेगा.
छात्राओं ने बताया स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी को मोटर साइकिल या चार पहिया वाहन चलाते समय आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट मेडिकल राखी में आप अपने डॉक्टर एम्बुलेंस या परिवार के सदस्यों के नंबर सेट कर सकते हैं और कोई इमरजेंसी होने पर मेडिकल राखी में बटन को दबाते ही आप के सेट नंबर पे कॉल लोकेशन सेंड हो जाता है और मदद हो जाती है.
Smart Rakhi
कितना आया खर्चा
900 रुपए का खर्च इसे बनाने में आया है. इसमें ब्लूटूथ और बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. यह एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 12 घंटे का बैकअप देगा. इसे गाड़ी चलाने पर ब्लूथूट से अटैच किया जा सकता है.मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर स्मार्ट राखी के सॉफ्टवेयर में आप अपने भाई-बहन या परिजन, एम्बुलेंस या पुलिस के 3 नंबर सेट कर सकते हैं. उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आप से दूसरों के साथ शेयर करें.