Realme 11 5G: दमदार बैटरी बैकअप के साथ धूम मचाने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Realme 11 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में कंपनी गजब के फीचर्स और स्लीक डिजाइन प्रदान करा सकती है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Realme 11 5G को मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अपने इस फोन को कुछ समय पहले तायवान में लॉन्च किया है जहां से इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को इस महीने के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस फोन में कंपनी 5000 एमएएच का तगड़ा बैटरी भी प्रदान कराएगी.
Realme 11 5G Specifications
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 12 अगस्त तक बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस नए स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले प्रदान कराएगी. इस डिस्प्ले में 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स को आरामदायक वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस फोन में 2X Arm Cortex-A76 कोर्स भी दिया जाएगा. इसकी मैक्स क्लॉक स्पीड 2.2GHz है.
Realme 11 5G Price
आपको बता दें कि रियलमी ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 20 से 25 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Infinix Hot 30 5G 16GB रैम और 6000mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स से लैस है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत