Realme 11 Series: धमाकेदार एंट्री के साथ रियलमी का नया फोन 9 मई को होगा लॉन्च, जानिए खूबी

 
Realme 11 Series: धमाकेदार एंट्री के साथ रियलमी का नया फोन 9 मई को होगा लॉन्च, जानिए खूबी

Realme 11 Series: रियलमी बेहतरीन फोन बहुत जल्द लांच करने वाला है. कंपनी अपना लेटेस्ट फोन 9 मई को पेश करेगा. सीरीज में रियलमी 11, रियलमी 11 Pro और रियलमी 11 Pro+ जैसे मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है. सीरीज के सभी फोन एक समान सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकते हैं. रियलमी 11 Pro+ मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ रिजॉल्यूशन से लैस 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा. यह 61-डिग्री कर्वेचर वाला डिस्प्ले होगा. टॉप-एंड मॉडल MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी. रियलमी 11 Pro+ मॉडल एक कर्व्ड रियर और डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसे पूर्व GUCCI डिजाइनर मैटेओ मेनोटो के साथ को-डिजाइन किया गया है.

रियलमी 11 Pro+ मॉडल MT6877V/TTZA मॉडल नंबर वाले प्रोसेसर से लैस चिपसेट के साथ आएगा, जो कि MediaTek के नए Dimensity 7050 SoC होने की संभावना है. फोन 12GB रैम से लैस होगा और आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 OS के साथ आएगा.

Realme 11 Series का कैसा होगा कैमरा

अपकमिंग Realme 11 Pro+ 5G में f/1.4 अपर्चर वाला 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और साथ ही 2MP का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है. यह सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP सेंसर से भी लैस हो सकता है. फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं, जिनमें से प्रो मॉडल में 67W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. स्टैंडर्ड 11 मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग शामिल होगी.

WhatsApp Group Join Now

यह 61-डिग्री कर्वेचर वाला डिस्प्ले होगा. टॉप-एंड मॉडल MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी. रियलमी 11 Pro+ मॉडल एक कर्व्ड रियर और डिस्प्ले के साथ आएगा. सीरीज के सभी फोन एक समान सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकते हैं. रियलमी 11 Pro+ मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ रिजॉल्यूशन से लैस 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel Watch 2: दो दिन बाद पेश हो सकती है गूगल की पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Tags

Share this story