भारत में 21 अप्रैल को Realme 8 5G फ़ोन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

 
भारत में 21 अप्रैल को Realme 8 5G फ़ोन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme 8 5G फोन 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है रियलमी का यह फोन Realme 8 का अपग्रेड वर्ज़न होगा जिसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था. Realme 8 5G फोन को लेकर जानकारी मिली है जिसमें कंपनी की Dare to Leap टैगलाइन के बिना ग्रेडिएंट बैक फिनिश दिया जाएगा. Realme 8 5G को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है. अन्य बाज़ारो के अलावा इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

क्या-क्या खूबियां होंगी?

Realme 8 5G और Realme 8 Pro 5G की खूबियों की बात करें तो सबसे पहले तो ये कि रियलमी के ये दोनों अपकमिंग मोबाइल Realme 8 4G और Realme 8 Pro 4G की तरह ही 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होंगे. Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MadhavSheth1/status/1381204178425442309?s=20

रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो की तरह ही Realme 8 Pro 5G में Dimensity 800U प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं Realme 8 5G में Dimensity 700 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. रियलमी 8 5जी सीरीज के फोन्स में भी AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. आने वाले समय में रियलमी 8 सीरीज के 5जी सेगमेंट स्मार्टफोन्स की सारी डीटेल जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Nokia ने C,X और G सीरीज़ उतारकर भारतीय बाज़ार में की वापसी, जानें फीचर्स

Tags

Share this story