Realme 8i और Realme 8s 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

 
Realme 8i और Realme 8s 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी रियलमी (Realme) ने रियलमी 8 सीरीज के तहत लेटेस्ट मॉडल्स Realme 8i और Realme 8s 5G फोन को बीत दिन 9 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 8i को स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर में 14 सितंबर से और Realme 8s 5G को यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल कलर में 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

बतादें, Realme 8s 5G के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है जबकि 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इसके अलावा Realme 8i 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/realmeIndia/status/1436185161654145026?s=20

Realme 8i स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी 8आई स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है और इसमें 6.6-इंच का full-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90.80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट और Dragontrail Pro protection दी गई है. डिस्प्ले ब्राइटनेस लेवल 600 nits से 1 nit तक जा सकता है. फोन में डायनमिक रिफ्रेश रेट दिया है, जिसमें छह अलग-अलग लेवल्स मौजूद है, 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz. रियलमी 8आई फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी96 प्रोसेसर से लैस है, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था. फोन के साथ 6 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है. इसके साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Samsung S5KJN1 प्राइमरी कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है. फोन का स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

Realme 8s 5G स्पेसिफिकेशन्स

Realme 8s ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 6nm आर्किटेक्चर उपलब्ध है. डिवाइस में 8GB तक रैम मिलेगी और इसमें 5GB तक डायनेमिक एक्सपेंशन का विकल्प भी होगा. फोन की कुल मोटाई 8.8mm होगी. यह स्मार्टफोन ट्रिपल-लेंस 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ मैक्रो लेंस और एक अन्य डेप्थ सेंसर के साथ लॉन्च हुआ है. डिवाइस में 6.5-इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी यूनिट मिलती है. Realme 8s 5G, Realme UI 2.0 के साथ आता है जो Android 11 पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: Redmi 10 Prime की भारत में आज से शुरू हुई सेल, 50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tags

Share this story