Redmi 10 Prime की भारत में आज से शुरू हुई सेल, 50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

 
Redmi 10 Prime की भारत में आज से शुरू हुई सेल, 50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 Prime को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया था. बतादे, यह स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Redmi 9 Prime का अपग्रेडेड वर्जन है. अब आज यानी 7 सितंबर को Redmi 10 Prime की भारत में पहली सेल है. इस फ़ोन की सेल आज यानी 7 सितंबर से Amazon, Mi.Com, Mi Stores, Mi Studios और प्रमुख रिटेलर पर शुरू हो चुकी है. यह फोन आपको Astral White, Bifrost White और Phantom Black में उपलब्ध होगा.

क्या है Redmi 10 Prime की Price

Redmi 10 Prime स्मार्टफोन की 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रखी गई है. वहीं फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रखी गई है.

Redmi 10 Prime स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम रेडमी 10 प्राइम Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है जो कि कॉन्टेंट फ्रेम के अनुसार 45Hz, 60Hz और 90Hz के बीच बदलता है। साथ ही इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा, रेडमी 10 प्राइम फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ ARM Mali-G52 MC2 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है. फोन में 2 जीबी तक की अतिरिक्त रैम प्राप्त होगी.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और मैक्रो और डेप्थ के लिए दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है. फोन के रियर कैमरा सेटअप में फुल-एचडी (1080p) वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट, 120fps फ्रेम रेट पर एचडी (720p) स्लो-मोशन सपोर्ट आदि मिलता है.

फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 161.95x75.57x9.56mm और 192 ग्राम है.

ये भी पढ़ें: Micromax IN 2B कम्प्लीट रिव्यू: कम बजट में बेहतर ऑप्शन

Tags

Share this story