Realme C51: 5000mAh की दमदा बैटरी के साथ है 50 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में क्या है खास

Realme C51: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Realme C51 को देश में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने कई सारी खूबियां भी प्रदान कराई हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है. इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है.
Realme C51
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन को मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI T एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. साथ ही इस नए फोन में कंपनी ने 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराया है.
Realme C51 Specifications
इस नए फोन में 6.74 इंच HD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा ये नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बैटरी को देखें तो कंपनी के इस नए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. वहीं ये बैटरी 33 W SUPERVOOC को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये फोन महज 28 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज होने में सक्षम है.
Realme C51 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रियलमी ने अपने इस नए फोन को 8999 रुपए रखी है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 6 सितंबर 2023 से शुरू होने वाली है. इतना ही नहीं इस फोन को खरीदने पर फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर इंस्टेंट 500 रुपए की छूट मिल जाएगी. ऐसे में यह एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली फोन माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ मिलेगी HD क्वालिटी फोटो, जानें कितनी है इस स्मार्टफोन कि कीमत