Realme GT 5 Pro: 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5400mAh की दमदार बैटरी, जानें इस स्मार्टफोन में क्या होगा खास

Realme GT 5 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाएगा. जानकारी के मुताबिक रियलमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को बाजार में उतारने जा रही है. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस फोन में कंपनी 5400 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान करा सकती है. वहीं इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
Realme GT 5 Pro Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार नए Realme GT 5 Pro में BOE द्वारा सप्लाई OLED पैनल उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम होगा. वहीं ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं ये नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन जेन 2 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme GT 5 Pro में कंपनी एक 50 मेगापिक्सल के सोनी IMX966 प्राइमरी कैमरे के सा3थ एक IMX851 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा.
इतना ही नहीं Realme GT 5 Pro में आपको 24 जीबी LPDDR5x रैम के साथ 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज तक मिलने की संभावना है. बैटरी की बात करें तो कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन में 5,400mAh की दमदार बैटरी प्रदान करा सकती है. वहीं ये बैटरी 150 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Realme GT 5 Pro Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस नए स्मार्टफोन को करीब 45 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo N53: 8GB रैम के साथ मिलती है 5000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें कीमत