गेमिंग शौकीनों के लिए 31 मई को लॉन्च होगा Realme X7 Max स्मार्टफोन, जानें दमदार फीचर्स
Realme अपना बहुप्रतीक्षित X7 Max 5G स्मार्टफोन 31 मई को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. फोन को कंपनी 31 मई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करेगी और इसकी सेल भी जल्द शुरू की जा सकती है. बतादे, कंपनी ने X7 Max को प्रमोट करने के लिए रेसिंग गेम Asphalt 9 Legends के साथ पार्टनरशिप की है. फोन में यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.
आपको याद दिला दें कि कंपनी इससे पहले स्मार्टफोन को 4 मई को लॉन्च करने वाली थी. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से इवेंट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था.
Realme X7 Max 5G : संभावित फीचर्स
Realme X7 Max 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 6.43-इंच का फुल-एचडी + (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये फोन भारत का पहला फोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर शामिल किया जायेगा. इसके साथ ही डुअल 5G सिम का सपोर्ट होगा.
स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम शामिल दिया जा सकता है. इसमें 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX682 का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
वहीं Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GNSS (GPS, GLONASS, BeiDou, GALILEO, QZSS) शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Itel ने A23 प्रो लॉन्च कर पेश किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफ़ोन, जानें फीचर्स