Redmi 10A का आखिरकार हुआ ग्लोबल लॉन्च, Specs ओर फीचर्स के अलावा जानें कब होगा भारत में लॉन्च

 
Redmi 10A का आखिरकार हुआ ग्लोबल लॉन्च, Specs ओर फीचर्स के अलावा जानें कब होगा भारत में लॉन्च
Redmi 10A को चुपचाप Redmi 10 सीरीज में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है. नया Redmi स्मार्टफोन Redmi 9A का उत्तराधिकारी है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था. Redmi 10A ओर Redmi 9A समानता है. इनमें वही MediaTek Helio G25 SoC और साथ ही एक 13-MP का रियर कैमरा शामिल है. Redmi 10A भी 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जो पिछले Redmi 9A की तुलना में अधिक स्टोरेज कैपेसिटी प्रदान करता है.

Redmi 10A कीमत

Redmi 10A की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 699 (लगभग 8,300 रुपये) से शुरू होती है. इस स्मार्टफोन को वर्तमान में CNY 649 (लगभग 7,700 रुपये) के शुरुआती मूल्य टैग के साथ लिस्टेड किया गया है. Redmi 10A भी 4GB + 128GB मॉडल में CNY 799 (लगभग 9,500 रुपये) और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ CNY 899 (लगभग 10,700 रुपये) में आता है. Xiaomi ने चीन में Redmi 10A को शैडो ब्लैक, स्मोक ब्लू और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शंस में लिस्ट किया है. यह वर्तमान में देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, इसकी बिक्री 31 मार्च से शुरू होगी. Redmi 10A के भारत लॉन्च के बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है.

Redmi 10A स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) से लैस Redmi 10A Android आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है. डिस्प्ले वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन के साथ भी आता है. Redmi 10A में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 SoC है, साथ ही 6GB तक रैम है. एलईडी फ्लैश के बैक पैनल में 13 MP का कैमरा सेंसर है. कैमरा Xiaomi के AI कैमरा 5.0 से भी लैस है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Redmi 10A में फ्रंट में 5-MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है. Redmi 10A में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से (512GB) तक एक्सपैंड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Apple iPhone SE 3 का प्रोडक्शन करने वाला है कम ! आखिर क्या है वजह ?

Tags

Share this story