इस देश में लॉन्च हुआ Redmi 10C स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

 
इस देश में लॉन्च हुआ Redmi 10C स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपनी Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च किया है फिर भी वह अपनी बजट सेंट्रिक Redmi 10 सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी ने हाल ही में भारत में Redmi 10 के लॉन्च की तारीख की घोषणा की थी. उसी के बाद Xiaomi ने अब नाइजीरिया में Redmi 10C के रूप में Redmi 10 का एक और वर्जन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 50MP कैमरे और बहुत कुछ फीचर्स के साथ आता है. सही शब्दों में कहे तो Redmi 10C, Redmi 9C का उत्तराधिकारी है और एक स्क्वायर शेप के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें मल्टीप्ल कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं. फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. यह Redmi 10 के समान है, जो 17 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और हम केवल यह मान सकते हैं कि यह Redmi 10C का रीब्रांडेड वर्जन होगा. रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. फ्रंट कैमरा 5MP का है. Redmi 10C में 6.71-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जिसके तीनों तरफ थीं बेज़ल हैं, लेकिन नीचे वाला काफी मोटा है. Redmi 10C स्नैपड्रैगन 680 एसओसी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित है जो भारत में Redmi Note11 की तरह है. इसे 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. Redmi 10C को USB-C पोर्ट के माध्यम से 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है. यह चलाता है Android 11 पर MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह नया Redmi फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

Redmi 10C कीमत और उपलब्धता

Xiaomi का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 10C दो रैम+ स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिनकी कीमत इस प्रकार हैं : - 4GB+64GB:NGN 78,000 (करीब 14,000 रुपये) 4GB+128GB: NGN 87,000 (करीब 15,000 रुपये) फिलहाल Redmi का यह नया स्मार्टफोन नाइजीरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. यह अभी तक अन्य बाजारों तक पहुंचेगा या नहीं इस पर जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine-Conflict : दुनिया ने रूस पर लगाया प्रतिबंध, तो भारत को रूस ने दिया Discount

Tags

Share this story